चंदौली, अक्टूबर 10 -- चंदौली। जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को चार सूत्रीय मांगों के समर्थन में धरना स्थल पर धरना प्रदर्शन किया। वहीं जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह कुशवाहा ने सरकार के गलत नीतियों के चलते सभी वर्ग के लोग परेशान हैं। कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। आएदिन आपराधिक घटनाएं हो रही है। धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम किया जा रहा है। कहा कि प्रदेश में बिजली विभाग की ओर से मनमाना बिल भेज दिया रहा है। उपभोक्ताओं को ऑफिस पर चक्कर काटना पड़ रहा है। लेकिन उसका समाधान नहीं हो रहा है। उपभोक्ताओं के हित की देखते हुए बिजली विभाग बिना मीटर रीडिंग लिए बिल न भेजे। साथ ही बिजली बि...