प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 23 -- कुंडा, संवाददाता। इलाके में बन रही सड़के महज सड़क ही नहीं अपितु कुंडा के सुनहरे भविष्य की नींव है। यह बातें कुंडा में अलग-अलग स्थानों पर विधायक निधि की चार सीसी सड़कों के निर्माण की आधारशिला रखते हुए राजा भैया प्रतिनिधि हरीओम शंकर श्रीवास्तव ने कही। बुधवार को कुंडा विधायक राजा भैया प्रतिनिधि हरीओम शंकर ने ग्राम पंचायत लौंदा में उमाशंकर के घर से छेदीलाल के घर तक, गोतनी में गोतनी कुंडा मार्ग से कोहारन बस्ती तक, इंटौरा में धीरेंद्र पाल के घर से पंचम के घर तक, नगर पंचायत कुंडा के सुभाष नगर में बगिया मोड़ से मुन्ना सिंह के घर तक सीसी रोड की आधारशिला रखी। इन सड़कों से गांवों का सम्पर्क बढ़ेगा। हरीओम ने गांव के बुजुर्गों को माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि शिव कुमार तिवारी, प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र ...