नैनीताल, अप्रैल 5 -- नैनीताल। मालरोड से चिड़ियाघर जा रही एक चार सीटर टैक्सी में आठ सवारियां बैठाने पर पुलिस ने चालक का चालान कर वाहन सीज कर दिया। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि टैक्सी चालक मोहम्मद उस्मान के खिलाफ नियमानुसार चालानी कार्रवाई की गई है। साथ ही टैक्सी वाहन को सीज कर दिया है। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...