महाराजगंज, जुलाई 22 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले के चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एक्स-रे जांच की सुविधा ही नहीं है। इन सीएचसी क्षेत्र के मरीज एक्स-रे कराने के लिए निजी सेंटर पर शुल्क देकर जांच करा रहे हैं। इससे मरीजों की आर्थिक के साथ समय नुकसान हो रहा है। इसे लेकर लोगों में नाराजगी है। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ओपीडी, इमरजेंसी, पैथॉलोजी और एक्स-रे जांच सहित इलाज की सभी व्यवस्था होनी चाहिए। इसके लिए शासन ने मानक तय किया है। लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अड्डा बाजार, ठूठीबारी और सदर में एक्स-रे जांच की सुविधा ही नहीं है। सीएचसी धानी में एक्स-रे मशीन है, लेकिन कई माह से खराब चल रहा है। इससे इन सीएचसी क्षेत्र से जुड़े करीब दस लाख आबादी को एक्स-रे जांच कराने में सांसत हो जा रही है। नि:शुल्क की जगह 600 रुपये शुल्क...