बलिया, सितम्बर 9 -- बांसडीह, हिन्दुस्तान संवाद। लखनऊ पुलिस ने सोमवार को पीईटी के साल्वर गिरोह का संचालन करने वाले डॉ. अमित गुप्त समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया। डॉ. अमित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (बांसडीह) में संविदा पर मेडिकल ऑफिसर के रूप में तैनात है। वह चार सितम्बर से ही बिना अवकाश के ही ड्यूटी से गायब है। अस्पताल की उपस्थिति पंजिका पर उसके नाम के सामने तीन तारीख तक की हाजिरी लगी है। उधर, सीएमओ का कहना है कि मेडिकल आफिसर की गिरफ्तारी की लिखित जानकारी नहीं है। पुलिस की रिपोर्ट आते ही चिकित्सक को निलंबन और संविदा निरस्त करने की कार्रवाई की जायेगी। मूल रुप से मऊ जनपद के घोसी थाना क्षेत्र के सोनाडीह निवासी डॉ. अमित गुप्ता की बांसडीह सीएचसी पर तैनाती मई 2025 में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत मेडिकल आफिसर पद पर हुई थी। इसके पहले...