लखीमपुरखीरी, सितम्बर 1 -- लखीमपुर, संवाददाता। लालकुआं से कोलकाता बाया गोरखपुर त्यौहार स्पेशल फिर चलने जा रही है।लालकुआं से चार सितंबर से 13 नवम्बर तक दस फेरे लगाएगी। कोलकाता से छह सितंबर से 15 नवम्बर तक दस फेरों के लिए संचालित होगी। दशहरा,दीवाली और छठ त्यौहार पर यात्रियों को राहत देने के लिए सप्ताहिक त्यौहार स्पेशल ट्रेन दस फेरों के लिए चलेगी। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन संख्या 05060 और ट्रेन संख्या 05059 लालकुआ-कोलकाता-लालकुआं वाया गोरखपुर साप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी चलने जा रही है। इस ट्रेन का संचलन लालकुआँ से चार सितम्बर से 13 नवम्बर हर गुरुवार को होगा। कोलकाता से छह सितम्बर से 15 नवम्बर हर शनिवार को 10 फेरों के लिये होगा। त्यौहार स्पेशल ट्रेन संख्या 05060 लालकुआं-कोलकाता साप्ताहिक त्यौहार विशेष ट्रेन हर ...