कटिहार, अगस्त 31 -- कटिहार, एक संवाददाता पूर्व रेलवे के मालदा रेलवे स्टेशन के पास एन आई वर्क कारण बिहार रेल मंडल के 4 सितंबर तक अलग- अलग तिथियों को 40 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है । सात महत्वपूर्ण ट्रेन का परिचालन बदले रूट से किया जाएगा जबकि 6 माह की ट्रेन का परिचालन रिशिड्यूल कर किया जाएगा । रेल मंडल के प्रभारी सीनियर डीसीएम संगीता मीणा ने बताया कि एनजेपी-हावड़ा और हावड़ा-एनजेपी शताब्दी एक्सप्रेस का परिचाल 3 सितंबर को, हल्दीबाड़ी-कोलकाता 2 सितंबर और हल्दीबाड़ी-कोलकाता सुपर फास्ट एक्सप्रेस का परिचालन 3 सितंबर को रद्द रहेगी। उन्होंने बताया कि हावड़ा-कटिहार एक्सप्रेस 2 सितंबर को, कटिहार-हावड़ा तीन सितंबर को, हावड़ा-राधिकापुर एक्सप्रेस 31 अगस्त और तीन सितंबर को, राधिकापुर-हावड़ा कुलिक एक्सप्रेस 1 और चार सितंबर को रद्द रहेगी। उन्हों...