पीलीभीत, सितम्बर 2 -- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बीसलपुर में प्रधानाचार्य एवं आचार्यों की बैठक संपन्न हुई। जिसमें प्रधानाचार्य वीरेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि 4 सितंबर 2025 को विद्यालय में संकुल स्तरीय वैदिक गणित प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें पीलीभीत संकुल के 11 विद्या मंदिर के विद्यालयों से 275 छात्र छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिताएं वैदिक गणित की प्राचीन विधियों को बढ़ावा देती है और छात्रों में गणितीय कौशल व प्रतिस्पर्धात्मक भावना को विकसित करती है। प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में प्रश्नमंच, मॉडल, पत्र वाचन और गणित प्रयोग शामिल होते हैं और विजेताओं को आगे के स्तरों पर भाग लेने के लिए चयनित किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...