मुजफ्फरपुर, अगस्त 26 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। कांटी के इस्लामिया डिग्री कॉलेज परिसर में आगामी चार सितंबर को लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान आएंगे। यहां प्रमंडलीय स्तर की जनसभा को संबोधित करेंगे। मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों से कार्यकर्ता व पार्टी पदाधिकारी इसमें शामिल होंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष मुजफ्फरपुर व वैशाली संसदीय क्षेत्र में बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल फूकेंगे। इसको लेकर मंगलवार को लोजपा के जिलाध्यक्ष चुलबुल शाही के नेतृत्व में कांटी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बैठक आयोजित की जाएगी। जिलाध्यक्ष ने इसकी पुष्टि की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...