रुद्रपुर, दिसम्बर 30 -- किच्छा, संवाददाता। साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह, चार साहिबजादों, माता गुजरी व भाई मोती राम मेहरा की अमर शहादत की पावन स्मृति में विधायक तिलकराज बेहड़ ने सेवा भाव के साथ गर्म दूध के लंगर की सेवा की। मंगलवार को विधायक के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने डीडी चौक पर एकत्र होकर गर्म दूध का लंगर किया। विधायक बेहड़ ने कहा कि साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह व उनके परिवार का बलिदान भारतीय इतिहास में अद्वितीय है, जो हमें सत्य, साहस और धर्म की रक्षा के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा। एक सप्ताह के अंदर पूरा परिवार कौम के लिए बलिदान हो गया था। नन्हे साहिबजादो को गरम दूध पिलाने वाले मोतीराम मेहरा के पूरे परिवार को औरंगजेब ने शहीद कर दिया था। उन्हीं की याद में श्रद्धा एवं सेवा भाव के साथ गर्म दूध की लंगर सेवा की गई है। यहां नगर कांग्...