मेरठ, दिसम्बर 22 -- मेरठ रविवार को गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा थापर नगर में केंद्रीय सिख संस्था ने बैठक आयोजित की। बैठक में सरदार रणजीत सिंह जस्सल ने बताया 23 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह और उनके चार साहिबजादों, माता गुजरी कौर के साथ ही अन्य शहीदों की स्मृति में गुरुद्वारे में कार्यक्रम आयोजित होंगे। 22 दिसंबर को बड़े साहिबजादों का शहीदी दिवस मनाया जाएगा। 27 दिसंबर को बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतह सिंह को जिंदा दीवार में चिन कर शहीद किया था। प्रतिदिन शहीदी समागम होंगे। प्रीतपाल सिंह गुनतास सिंह, गुरशरन सिंह शहीदों को नमन करेंगे। सुरिन्द्र सिंह भाटीया, हरप्रीत सिंह, गुरमुख सिंह, अमनदीप सिंह, गुरमिन्द्र सिंह, जसवीर सिंह खालसा, सोहन सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...