शाहजहांपुर, दिसम्बर 25 -- पंजाबी सिख समाज सेवा संगठन की ओर से 25 दिसंबर को शहीद सिखों एवं चार साहबजादों की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, कचहरी परिसर में प्रातः 10:30 बजे से लगाया जाएगा। आयोजकों के अनुसार शिविर का उद्देश्य मानव सेवा के साथ शहीदों के बलिदान को नमन करना है। समाज के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर रक्तदान करने की अपील की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...