कटिहार, दिसम्बर 24 -- सेमापुर, संवाद सूत्र चार साहबज़ादों की शहादत पर माता मुखो कौर माता सम्पतो कौर ट्रस्ट गुरुद्वारा भंडारतल से पंच प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन निकाला गया। सिख पंथ के इतिहास के अमर शहीद चार साहबजादे अजीत सिंह, जुझार सिंह,जोरावर सिंह, फतेह सिंह की शहादत को नमन किया गया। गुरु ग्रंथ साहिब जी की पावन सवारी के साथ संगत ने शबद कीर्तन करते हुए गुरु जस का गुणगान किया। "जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल" के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा। नगर कीर्तन में बड़ी संख्या सिख श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मार्ग में जगह-जगह पेयजल व चाय की व्यवस्था की गई थी। वक्ताओं ने चार साहबज़ादों के अद्वितीय साहस, त्याग और धर्म की रक्षा हेतु दिए गए बलिदान को स्मरण करते हुए संगत को उनके आदर्शों पर चलने का संदेश दिया। आयोजन को सफल बनाने में खालसा युवक दल...