साहिबगंज, अप्रैल 30 -- साहिबगंज। जिला में चार साल से पुराने आपराधिक मामलों की एसपी अमित कुमार सिंह थानावार समीक्षा करेंगे। मकसद यथाशीघ्र इन लम्बित मामलों के अनुसंधान को पूरा किया जा सके। इसके लिए बुधवार से थानावार समीक्षा शुरू होगी। रिपोर्ट के मुताबिक जिले के विभिन्न थानों में चार साल से अनुसंधान पूरा होने के प्रत्याशा में लम्बित कांडों की संख्या करीब 37 है। समझा जा रहा है कि इनमें से 12 कांडों का अनुसंधान अगले कुछ ही दिनों में पूरा हो जाएगा। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पहले दिन जिरवाबाड़ी थाना की समीक्षा होगी। समीक्षा में संबंधित थाना प्रभारी, पुलिस निरीक्षक व एसडीपीओ को एसपी कार्यालय कक्ष में संबंधित केस के अनुसंधान अभिलेख के साथ उपस्थित रहना है। उधर, आइजी स्तर पर सात मई को दुमका में चार साल से लम्बित आपराधिक मामलों की समीक्षा करेंगे। उसमे...