हल्द्वानी, मई 20 -- हल्द्वानी, संवाददाता। एमबीपीजी कॉलेज में गृह विज्ञान विभाग की सैद्धांतिक कक्षा संचालन कक्ष मंगलवार को छात्राओं के लिए खोल दिया गया है। विभाग की 200 से अधिक छात्राओं को कक्ष खुलने के बाद राहत मिली। बोले हल्द्वानी के तहत छात्राओं के लिए विभाग को मिले एकमात्र कक्ष को खोलने के बाद छात्राओं ने हिन्दुस्तान का आभार जताया। एमबीपीजी कॉलेज में गृह विज्ञान विभाग का कक्ष बीते चार साल से बंद था। जिससे छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। छात्राओं का आरोप था कि उनकी कक्षाओं के संचालन के लिए आवंटित कक्ष को नवंबर 2021 से चुनाव के लिए अधिग्रहीत कर लिया था, इसके बाद से उस कक्ष में चुनाव संबंधी सामग्री रखी थी। जिससे छात्राओं को प्रयोगशाला में जैसे-तेसे बैठने को मजबूर होना पड़ रहा था। इससे उनकी पढ़ाई पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था। कक्षा...