प्रयागराज, जून 26 -- पिछले चार साल से फरार 50 हजार इनामी को एसटीएफ ने गुरुवार को प्रयागराज जंक्शन से गिरफ्तार किया। गाजीपुर का वांछित प्रदीप राय उर्फ अंकित राय जमीन विवाद में पड़ोसी की हत्या करने के बाद से फरार था। उस पर नंदगंज थाना की ओर से इनाम घोषित किया गया था। एसटीएफ वाराणसी निरीक्षक पुनीत परिहार को मुखबिर से सूचना मिली कि फरार प्रदीप राय ट्रेन से प्रयागराज जंक्शन आने वाला है। इस पर टीम के साथ निरीक्षक पुनीत परिहार ने प्रयागराज जंक्शन पहुंचकर इमीलिया नंदगंज गाजीपुर निवासी प्रदीप राय को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि गांव के पड़ोसी चंद्रबली यादव से जमीन को लेकर रंजिश थी। इसी रंजिश के तहत 15 फरवरी 2021 को प्रदीप राय ने अपने परिजनों के साथ मिलकर चंद्रबली यादव की खेत से वापस लौटते समय गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद ...