सुल्तानपुर, मई 17 -- सुलतानपुर। कादीपुर के सरैया मुस्तफाबाद धनाइतपुर में पंचायत चुनाव के दौरान मतदान केन्द्र पर बवाल, उपद्रव जानलेवा हमला और अन्य आरोपों में चार साल से फरार आरोपी करमजीत ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नवनीत सिंह ने आरोपी को जेल भेज दिया है। प्रधान पद के प्रत्याशी करमजीत निषाद पर समर्थकों के साथ मतदान केन्द्र में घुस कर जबरदस्ती अपने पक्ष में मतदान कराने और मतदान बंद कराने का आरोप है। 12 जून 2021 की घटना में करीब दो दर्जन आरोपी चिन्हित हुए थे। करमजीत को चार साल बाद भी पुलिस पकड़ नहीं सकी। शुक्रवार को उसने कोर्ट में समर्पण कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...