भागलपुर, जुलाई 17 -- नवगछिया। निज संवाददाता। शराब कारोबार के आरोप में बीते चार साल से फरार अंतर जिला शराब तस्कर समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के परिदाह गांव निवासी कुंदन यादव को मंगलवार की देर रात खरीक पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि वह घर पर है। जिसके बाद केस के आईओ अपर थानाध्यक्ष मो. नसीम अंसारी पुलिस बल के साथ कुंदन को गिरफ्तार करने के लिए खरीक से उसके घर के लिए रवाना हुए। जहां देर रात घेराबंदी कर उसे धर दबोचा। उल्लेखनीय है कि 01 जुलाई को पुलिस ने कुंदन के घर में कोर्ट के आदेशानुसार इश्तेहार चिपकाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...