गोरखपुर, नवम्बर 21 -- गोरखपुर में उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ के इंजीनियर्स ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने ऊर्जा प्रबंधन पर उत्पीड़न करने का गंभीर आरोप लगाया है। संघ के क्षेत्रीय सचिव इंजीनियर जीवेश नन्दन और मंडल सचिव इंजीनियर योगेश यादव ने कहा कि इंजीनियर लोकतांत्रिक ढंग से आंदोलन कर रहे हैं, और उनका उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनकी मुख्य चिंता यह है कि ऊर्जा प्रबंधन विभिन्न तरीकों से लगातार इंजीनियर्स को परेशान कर रहा है। बता दें, इस विरोध का एक बड़ा कारण प्रमोशन में देरी भी है। वर्तमान चयन वर्ष के 5 महीने बीत जाने के बावजूद अधीक्षण इंजीनियर और अधिशासी इंजीनियर के पदों पर कोई प्रमोशन नहीं हुआ है। इंजीनियर्स ने आरोप लगाया कि उत्पादन निगम में 100 से अधिक अधिशासी अभियंता के पद खाली हैं, फिर भी पि...