कानपुर, जनवरी 15 -- सरवनखेड़ा,संवाददाता। सरवनखेड़ा ब्लॉक क्षेत्र के लोहारी गांव में बन रही पानी टंकी का निर्माण कार्य अभी भी पूर्ण नहीं हो सका है। इससे ग्रामीणों को पेयजल के लिए भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही हर घर नल का जल योजना के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में पानी टंकी का निर्माण होना था, लेकिन ज्यादातर ग्राम पंचायतों में पानी टंकी सिर्फ कागजों पर पूर्ण दिख रही है। यही स्थिति सरवनखेड़ा ब्लॉक के लोहारी ग्राम पंचायत में देखने को मिल रही है। ग्राम पंचायत में करोड़ों रुपए की लागत से बन रही पानी टंकी का निर्माण कार्य 2022 में शुरू हुआ था, जिसको दिसंबर 2024 तक पूर्ण होना था, लेकिन अभी तक पानी टंकी का निर्माण आधा भी नहीं हो सका है। यह निर्माण सिर्फ कागजों पर पूर्ण दिख रहा है। ग्रामीण पानी की किल्लत कैसे...