काशीपुर, मई 5 -- काशीपुर। चार साल से पीएफ नहीं देने से गुस्साए एक दवा फैक्ट्री के कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी। इस दौरान भाजपा नेता राजेश कुमार ने फैक्ट्री प्रबंधन से वार्ता कर एक माह के भीतर पीएफ जमा नहीं होने पर धरना प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी दी है। सोमवार को कुंडेश्वरी स्थित एक दवा फैक्ट्री के कर्मचारियों ने कई सालों से पीएफ जमा नहीं होने पर हड़ताल शुरू कर दी। इस दौरान श्रमिकों ने भाजपा नेता राजेश को बताया कि बीते चार सालों से पीएफ तो कट रहा है, लेकिन मिल नहीं रहा था। इससे परेशान होकर कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं। श्रमिकों की समस्या सुनने कुंडेश्वरी प्लांट पहुंचे। भाजपा नेता ने दूरभाष पर हैदराबाद स्थित फैक्ट्री के अधिकारी से वार्ता की। उन्होंने बकाया चार करोड़ रुपये श्रमिकों को देने के लिए 10 दिन का समय मांगा। इस पर भाजपा नेता ने...