सहारनपुर, सितम्बर 26 -- सहायक श्रम आयुक्त प्रवीण चन्द्र दत्त ने बताया कि चार साल से पंजीयन नवीनीकरण नहीं कराने वाले श्रमिकों को शासन के निर्देशानुसार निष्क्रिय सूची में डाला जाएगा। ऐसे सभी श्रमिक 15 अक्टूबर तक अपना पंजीयन नवीनीकरण करा लें अन्यथा उन्हें योजनाओं आदि का लाभ नहीं मिल सकेगा। सहायक श्रम आयुक्त ने बताया कि उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत पूरे प्रदेश में कुल 1.87 करोड़ से अधिक निर्माण श्रमिक पंजीकृत है, जिसमें से लगभग 13.83 लाख निर्माण श्रमिक ही अद्यतन रूप से नवीनीकृत हैं। मंत्री श्रम एंव सेवायोजन की अध्यक्षता में बैठक में निर्णय लिया गया है कि ऐसे पंजीकृत निर्माण श्रमिक जिन्होंने चार वर्ष या उससे अधिक समय से नवीनीकरण नहीं कराया है। उन्हें निष्क्रिय सूची में रखे जाने की व्यवस्था पोर्टल पर सुनिश्चित की जाय...