पिथौरागढ़, मार्च 10 -- पिथौरागढ़, संवाददाता। वंचित राज्य आंदोलनकारी समिति ने सरकार पर चिन्हीकरण के नाम पर धोखा देने का आरोप लगाया है। सोमवार को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करते हुए लोगों ने कहा कि चार साल से वह चिन्हीकरण की मांग उठा रहे हैं, लेकिन सरकार उन्हें झूठा आश्वासन देने तक सीमित है। नगर के टकाना स्थित रामलीला मैदान में समिति के जिलाध्यक्ष जगदीश जोशी के नेतृत्व में लोग एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया। वक्ताओं ने कहा कि वर्ष 2020 से वह चिन्हीकरण की मांग उठा रहे हैं। जिला मुख्यालय से लेकर देहरादून पहुंचकर उन्होंने मुख्यमंत्री को इस संबंध में कई बार ज्ञापन दिया। लेकिन हर बार शीघ्र चिन्हीकरण होने का आश्वासन ही दिया जाता है। कहा कि बीते वर्ष भी मुख्य सचिव की ओर से भी कहा गया कि शीघ्र ही चिन्हीकर...