पिथौरागढ़, जनवरी 28 -- पिथौरागढ़। सिलौली निवासी कमलेश जोशी का चार साल बाद भी पता नहीं लग पाया है। सिलौली निवासी अर्चना जोशी ने तहरीर दी थी कि फरवरी 2021 को घर से दिल्ली जाने के लिए निकले थे। उसके बाद उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की। मंगलवार को अपर एसआई भुवन राम आर्य ने बताया कि मामले में आईपीसी धारा-365 में मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है। अगर किसी को इस संबध में जानकारी है तो वह कोतवाली आकर सूचना दे सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...