शामली, जून 4 -- चार साल से खस्ताहाल झिंझाना ऊन मार्ग पर धूल फांक रहे राहगीरों एवं स्थानीय लोगों एवं व्यापारियों के लिए राहत भरी खबर है। आपके प्रिय हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने खत्म करो इंतजार के तहत इस समस्या का प्रमुखता से उठाया। इसका नतीजा यह रहा कि गड्ढों में तब्दील इस मार्ग की मरम्मत (पेच)का कार्य शुरू हो गया है। जब तक निर्माण कार्य नहीं होता तब तक गडढे भरने एवं तारकोल का लेप करने से लोगों को राहत मिलेगी। झिंझना ऊन मार्ग की खस्ता हालत को पिछले चार वर्षों से क्षेत्र वासियों को झेलना भारी पड़ रहा था। जबकि सड़क में गड्ढे से जहां आमजन त्रस्त था। जबकि मार्ग को बनवाने के लिए समाज सेवियों व व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन कर मार्ग को बनावाने की मांग कर चुके, लेकिन ठेकेदार की हठधर्मिता के आगे सब फेल हो गया था। इस समस्या को हिन्दुस्तान समाचार पत्र ...