गंगापार, दिसम्बर 19 -- पिछले चार साल से प्राथमिक विद्यालय परसीधी एक ग्रामीण के मकान में संचालित हो रहा है। एक ही कमरे में कार्यालय, अध्ययन, अध्यापक कक्ष, रसोई सब का एक साथ ही संचालन होता है। अपना भवन न होने से छात्रों, अध्यापकों और रसोइयों को चार साल से काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। चार वर्ष पूर्व मांडा विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय परसीधी का भवन जर्जर होने के कारण नीलाम कर धराशायी कर दिया गया था। विद्यालय का भवन धराशायी होने के बाद गाँव के कृष्णा शंकर पांडेय ने अपने मकान का एक हाल विद्यालय संचालन हेतु निशुल्क दिया। मामला छात्रों से जुड़ा होने के कारण वे किराया नहीं लेते। एक ही हाल में कक्षा एक से पांच तक के 90 छात्रों की पढ़ाई, इसी हाल में रसोइया, अध्यापकों व प्रधानाध्यापक के रहने बैठने सहित हर तरह का काम संचालित होता है। शौचालय के लिए...