जौनपुर, नवम्बर 8 -- शाहगंज (जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। शाहगंज क्षेत्र में एक विवाहिता को अपने मायके के युवक से प्रेम हो गया। ससुराल वालों ने बहुत समझाया लेकिन वह नहीं मानी। ऐसे में पति ने खुद पहल कर पत्नी और उसके प्रेमी की शनिवार को शादी करा दी। कहा, दोनों जाएं और खुश रहें, मुझे मेरी जिंदगी जीने दें। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की शादी बगल के गांव की युवती के साथ जून 2021 में हुई थी। शादी के बाद सबकुछ ठीक रहा। दो साल बाद उसकी पत्नी का संपर्क मायके में रहने वाले एक युवक से हो गया। फोन से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं। विवाहिता को अपने प्रेमी से मोबाइल से बातचीत के दौरान परिवार वालों ने पकड़ लिया। उसे समझाया गया।‌ मना करने के बावजूद वह प्रेमी से मिलती-जुलती लगी।‌ आरोप है कि पति और ससुराल वालों ने पाबंदी लगा दी तो वह धमकी देने...