नई दिल्ली, अगस्त 19 -- उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष ने भी अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। एनडीए के सीपी राधाकृष्णन के खिलाफ इंडिया गठबंधन ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस (रिटायर्ड) बी सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है। जस्टिस रेड्डी साल 2007 से 2011 तक चार साल सुप्रीम कोर्ट के जज रहे हैं। कानून के क्षेत्र में उनका लंबा अनुभव है। रिटायर होने के बाद भी वह राज्य की सरकार में जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं।कौन हैं जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी जस्टिस रेड्डी का जन्म 8 जुलाई 1946 को हुआ था। बीए, एलएलबी की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने हैदराबाद से वकालत शुरू की। 1971 में आंध्र प्रदेश बार काउंसिल में शामिल हुए। आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में वह रिट और सिविल मामलों की वकालत करते थे। 1988 से 90 तक वह आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में सरकारी वकील रहे। 1990...