नैनीताल, नवम्बर 12 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल जिले में राशन कार्ड धारकों और यूनिटों की ई-केवाईसी का काम कछुआ गति से चल रहा है। चार साल में खाद्य आपूर्ति विभाग 9.60 लाख यूनिटों में से महज 40 हजार का ही सत्यापन कर सका है। अब उपभोक्ताओं को एक बार फिर से ई-केवाईसी के लिए 30 नवंबर तक का समय दिया गया है। जिले में 2021 से राशन कार्डों की ई-केवाईसी की जा रही है। वर्तमान में 2,30,667 राशन कार्ड धारक हैं, जो सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से सरकारी राशन प्राप्त कर रहे हैं। इसमें एसएफवाई के 1,03,457, पीएचएच के 1,15,316 और अन्त्योदय के 17,834 उपभोक्ता शामिल हैं। इन राशन कार्डों में 9,60,328 यूनिट जुड़ी हुई हैं। खाद्य आपूर्ति विभाग चार सालों में इनमें से महज 40 हजार यूनिट की ही ई-केवाईसी करा सका है। जबकि, विभाग का दावा है कि उसकी ओर से जगह-जगह, समय...