नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- इलेक्ट्रिक गाड़ियों (EV) के चार्जर और सोलर प्रॉडक्ट्स बनाने वाली कंपनी सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम के शेयर सोमवार को 7 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 133.48 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह उछाल एक बड़ी डील के बाद आया है। सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम लिमिटेड ने झुहाई पिविन न्यू एनर्जी के साथ एक एक्सक्लूसिव स्ट्रैटेजिक साझेदारी की है। सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम के शेयरों में 4 साल से कुछ ज्यादा समय में 6500 पर्सेंट का उछाल आया है। चीन की कंपनी के साथ हुई डील के डीटेल्ससर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम (Servotech Renewable Power) ने एक रिलीज में बताया है, 'सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम लिमिटेड ने चीन की कंपनी झुहाई पिविन न्यू एनर्जी (...