नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- - 113 किलोमीटर लंबी नहरों की भी तैयारी, बांधों पर भी रोका जाएगा पानी - सिंधु-चेनाब-झेलम पर बने बांध होंगे मजबूत, उत्तर भारत तक पहुंचेगा पानी - रबी मौसम से ही पाकिस्तान को झेलनी होगी पानी की किल्लत नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्र सरकार अगले चार साल में सिंधु नदी के जल पर पूरा नियंत्रण हासिल कर लेगी। मानसून को छोड़कर बाकी समय भारत जल का उपयोग और प्रवाह अपने हिसाब से करेगा। सिंधु नदी के जल को देश के दूसरे हिस्सों में पहुंचाने के लिए टनल और नहरों को बनाने के साथ बांधों को नया रूप दिया जाएगा। डीपीआर तैयार होने के साथ ही उठाए गए कदमों से पाकिस्तान को आगामी रबी मौसम में ही पानी की कमी झेलनी पड़ सकती है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौते को स्थगित कर दिया था। इससे सिंधु, चिनाब एवं झेलम स...