संतकबीरनगर, अप्रैल 22 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में हर वर्ष सभी विभाग मिलकर जुलाई से लेकर अगस्त माह तक पौधरोपण करने के लिए अभियान चलाते हैं। इस अभियान के तहत भारी पैमाने पर पैसा भी खर्च किया जाता है। फिर अखिर धरती क्यों नहीं हरी-भरी हो रही है। इसका जवाब किसी के पास नहीं है। पिछले चार सालों में एक करोड़ से अधिक पौधों का रोपण किया गया। इस अनुपात में जिले में वन क्षेत्र में वृद्धि नहीं हुई है। वन क्षेत्र में अपेक्षित वृद्धि न होने व हरे पेड़ों की कटाई का असर पर्यावरण पर पड़ रहा है। तापमान बढ़ रहा है। बेमौसम बारिश हो रही है। जिले में कुल वन क्षेत्र 1387.03 हेक्टेयर है। हर वर्ष लाखों की संख्या में विभिन्न विभाग एक साथ पौधरोपण करते हैं। हर साल इस अभियान के चलने के बावजूद भी वर्ष 2021 में महज 2.46 हेक्टेयर वन क्षेत्र में वृ...