लखनऊ, मई 29 -- जिला उद्योग बंधु की बैठक में कानपुर रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्रों के उद्यमियों का सब्र छलक उठा। उद्यमियों ने डीएम से जलभराव की समस्या का मानसून से पहले समाधान करने की गुहार लगाई। उद्यमी बोले कि नवम्बर में नाले का काम शुरू किया गया था। 53 करोड़ का यह प्रोजेक्ट चार महीने में पूरा करने की बात की जा रही है। जिस रफ्तार से काम हो रहा है, चार साल में भी पूरा हो जाए तो बड़ी बात है। उद्यमियों के अनुसार सरोजनीनगर स्थित अमौसी औद्योगिक क्षेत्र की 130 से अधिक फैक्टरियां तेज बारिश में जलभराव का शिकार बनती हैं। लाखों के उपकरण एक बारिश में खराब हो जाते हैं। माल की आवाजाही रुक जाती है। डीएम विशाख जी ने इस पर अमौसी और सरोजनीनगर औद्योगिक क्षेत्रों से जल निकासी की समस्या पर प्राथमिकता से कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि आईआईटी मुम्बई की ओर से...