फरीदाबाद, मई 2 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी में चार साल में बनने वाला अंतरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम का निर्माण 10 साल बाद भी अधूरा पड़ा है, जिससे खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए निजी अकादमियों का सहारा लेना पड़ रहा है, भारी-भरकम फीस चुकानी पड़ती है। वहीं 135 कराेड़ में बनने वाला स्टेडियम बजट अब 292 करोड़ रुपये और बढ़ गया है। कल होने वाली सीएम की बैठक में निर्माण की बाधांए दूर होने की उम्मीद है। सरकार की ओर से वर्ष 2015 में अंतरराष्ट्रीय राजा नाहर सिंह स्टेडियम के नवनिर्माण की घोषाण की गई थी। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने उद्धाटन कर काम शुरुआत कराई थी। स्टेडियम निर्माण का जिम्मा नगर निगम को सौंपा गया था। लेकिन निर्माण कार्य में अनियमितताएं की आशंका के बाद काम को बीच में रोक दिया गया है। मामले की जांच विजिलेंस को सौंप दी गई। तब से काम पूरी तरह ठप है। ...