प्रमुख संवाददाता, मार्च 10 -- कौशांबी में तैनात सिपाही ने पहले आगरा की एक युवती को प्रेम जाल में फंसाया। उससे शादी की। एक बेटी पैदा हुई। पत्नी को किराए के मकान में रखा। गुपचुप तरीके से दूसरी शादी कर ली। खुलासा होने पर पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें सिपाही के परिजन भी नामजद हैं। मुकदमा नारायण विहार, टेढ़ी बगिया निवासी सुमन सिंह ने दर्ज कराया है। मुकदमे में मनसुखपुरा के गांव करकौली निवासी यशपाल सिंह उसकी मां भूरी देवी, भाई जगजीवन, सोनपाल व कुलदीप नामजद हैं। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि यशपाल सिंह से वर्ष 2021 में सुल्तानगंज की पुलिया स्थित एक अस्पताल में मुलाकात हुई थी। दोनों में दोस्ती हो गई। यशपाल ने प्रेमजाल में फंसाया। दस फरवरी 2021 को प्रयागराज स्थित आर्यसमाज मंदिर में शादी कर ली। अपने गांव ले गया। दो माह तक वह गांव में रही। यश...