उरई, अप्रैल 30 -- जालौन। नगर क्षेत्र में संचालित बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों को भी कायाकल्प योजना में सम्मिलित कराने का प्रयास किये गये थे। प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष ने विधायक से मिलकर अपनी मांग रखी थी। मांग करने के 4 वर्ष पूरे होने के बाद भी सरकारी स्कूलों योजना में सम्मिलित नहीं किया गया। गांवों में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों की दशा सुधारने व आकर्षक बनाने के लिए कायाकल्प योजना चलाई जा रही है। योजना के तहत स्कूलों की रंगाई पुताई के भवन को आकर्षक बनाया जा रहा है। स्कूल भवन को आकर्षक बनाने व बच्चों को शिक्षा के प्रति लगाव पैदा करने के लिए तैयार किया जा रहा है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विद्या सागर मिश्रा ने कहा कि यह योजना का लाभ गांव स्कूलों को मिल पा रहा है किन्तु नगर ...