लखीमपुर, फरवरी 3 -- यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के जंगलों में नेपाली हाथियों के झुंड ने चार साल बाद एक बार फिर दस्तक दे दी है। यह अपने पुराने रास्ते से ही होकर महेशपुर जंगल होते हुए आवंला जंगल के डोकरपुर बीट पहुंचे हैं। पिछले अनुभवों को देखते हुए इस बार 31 गांवों को अलर्ट किया गया है।नेपाल से आए हाथियों का दल इस समय दक्षिण खीरी में डेरा डाले है। हाथी दुधवा के रास्ते से होकर किशनपुर और फिर दुधवा बफर जोन से होते हुए दक्षिण खीरी की ओर आते हैं। नेपाली हाथियों का एक झुंड नेपाल से दुधवा बफर जोन के रास्ते महेशपुर के जंगल तक पहुंचा है। पहले यह दल महेशपुर जंगल तक ही आता था। लेकिन इस बार यह दल करीब 5 किलोमीटर और आगे बढकर आवंला जंगल तक पहुंचा है। पहले जिस रास्ते पर हाथी आए थे, उस पर हाथियों से बचाव के इंतजाम किए गए थे। कई जगहों पर खाई खोदी गई थी। इस ब...