लखीमपुरखीरी, मई 19 -- खमरिया,संवाददाता। महिला सशक्तीकरण के दौर में एक महिला को अपने ऊपर हुए हमले की रिपोर्ट दर्ज कराने में 4 साल का समय लग गया। घटना 13 जुलाई 2021 को हुई थी। जिसकी रिपोर्ट अब दर्ज हो सकी है। इसी तरह सूदखोरी और जबरन वसूली के लिए मारपीट का मामला भी 13 महीने बाद दर्ज किया गया। दोनों मामले धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के अलग अलग गांवों के हैं। धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के गांव गजैया मजरा डिहुआ कलां गांव की पंछी देवी पत्नी श्रीधर ने अरसा करीब 4 साल पहले धौरहरा कोतवाली में एक तहरीर दी थी। आरोप था कि 13 जुलाई 2021 को गांव के हरनाम की पत्नी नाराज होकर मायके जा रही थी। मौके ओर मौजूद पंछी देवी ने हरनाम से अपनी पत्नी को रोकने के लिए कहा। उस बात पर नाराज होकर हरनाम,पैकरमा,संतोष और गेंदलाल ने पंछी देवी की पिटाई कर दी। जिसमें पंछी देवी जख्मी हो ...