अयोध्या, जून 21 -- अयोध्या,संवाददाता। पिछले चार साल से ग्राम पंचायत सदस्य बैठक भत्ता न मिलने से मायूस थे। कई पंचायत सदस्यों ने इसकी शिकायत विकास खंड से लेकर जिला मुख्यालय के जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत की लेकिन फिर भी उन्हें प्रति बैठक के लिए मिलने वाला 100 रूपए भत्ता नहीं मिल सका। हिन्दुस्तान अखबार ने ग्राम पंचायत सदस्यों की इस समस्या को बीते 31 मई को प्रकाशित अंक मे 'ग्राम पंचायत सदस्यों को चार साल से नहीं मिला भत्ता शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसमे जनपद के विकासखंड मिल्कीपुर सहित अन्य विकास खंडों की ग्राम सभाओं मे चुने गए ग्राम पंचायत सदस्यों के चार साल से बैठक भत्ता न मिलने की समस्या को प्रमुखता से उठाया था। इसका यह असर देखने को मिला कि ग्राम पंचायत सदस्यों से खाता नंबर लेकर उनके खाते मे बकाए भत्ता की धनराशि भेज दी गई।...