सीतामढ़ी, सितम्बर 19 -- पुरनहिया। थाना क्षेत्र का दोस्तियां उत्तरी गांव एक बार फिर बुधवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। दोस्तियां गांव का रक्त रंजित इतिहास रहा है। आपसी वर्चस्व की लड़ाई एवं गैंगवार ‌में इस गांव में अब तक कई लाशें गिर चुकी है। इधर विगत कुछ वर्षों से गांव में शांति का माहौल था। लेकिन बीते बुधवार को हुई अंधाधुंध फायरिंग में गुड्डू ठाकुर की गोली मारकर हत्या के बाद एक बार फिर गांव दहल उठा। लोगों में एक बार फिर भय का माहौल कायम हो गया। करीब 4 वर्ष पूर्व दोस्तियां गांव निवासी अवधेश झा की जमीन संबंधी विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस घटना के बाद से गांव में कोई बड़ी घटना नहीं घटी थी। लेकिन एक बार फिर गोलीबारी की घटना और हत्या को अंजाम दिए जाने के बाद गांव में अशांति कायम हो गया है। वैसे दोस्तियां गांव आपराधिक ...