समस्तीपुर, फरवरी 26 -- सिंघिया। प्रखंड के महरा पंचायत के वार्ड 8 के पनसल्ला महादलित टोला में पिछले करीब चार साल से नल जल योजना बंद पड़ा है। जलापूर्ति बंद रहने से ग्रामीण परेशान है। मिली जानकारी अनुसार करीब 500 की आबादी वाली महादलित बस्ती में 4-5 साल पहले लोगों को प्यास बुझाने के लिए नल जल योजना के तहत पाइप बिछाई गयी थी। ग्रामीण रीता देवी, बौकी देवी, लालो देवी, अनीता देवी आदि ने बताया कि इस वार्ड में करीब चार साल से नल जल योजना बंद है। जिससे पानी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बस्ती में एक चापाकल है, वह भी एक साल से खराब है। गांव में कुछ घरों में निजी चापाकल है, जिससे ही लोगों को पानी लाकर प्यास बुझाने समेत अन्य कार्य को करने के लिए विवश होना पड़ रहा है। समस्या को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों समेत पदाधिकारियों को अवगत कराया ग...