भभुआ, जून 18 -- सदर प्रखंड के भेकास गांव के पास 22 करोड़ रुपए की लागत से किया गया था महिला आईटीआई भवन व आवास का निर्माण भवन निर्माण विभाग को महिला आईटीआई बनाने की दी गई थी जिम्मेदारी आईटीआई कॉलेज का फर्श धंसने एवं दीवार टूटने से घबरा रहीं छात्राएं (युवा पेज की लीड खबर) भभुआ, एक प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के भेकास गांव के पास चार साल पहले निर्मित महिला आईटीआई का के भवन की दीवारें दरकने लगी हैं। कई जगहों पर दरार दिख रही हैं। फर्श भी धंस रहा है और दीवार टूट रही है। इससे क्लास करनेवाली छात्राएं अनहोनी की आशंका से घबरा रही हैं। ऐसी समस्या न सिर्फ वर्ग कक्ष भवन बल्कि छात्रावास के लिए बने भवन में दिख रही है। हालांकि छात्रावास में छात्राएं नहीं रह रही हैं। इसकी शिकायत प्राचार्य द्वारा कई बार भवन निर्माण विभाग एवं अपने विभागीय अधिकारियों से की है। लेकिन...