मुजफ्फरपुर, मई 16 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में नक्सल जिला फंड से छह थानों का निर्माण चल रहा है। इनमें एसकेएमसीएच, कच्चीपक्की और गन्नीपुर में भवन बनकर तैयार है। चार साल पहले ही जिला नक्सलमुक्त हो चुका है। ऐसे में थाने पर नक्सल का बोर्ड लोगों में खौफ पैदा कर रहा है। इसलिए थाने पर लगाए नक्सल के बोर्ड का विरोध शुरू हो चुका है। एसकेएमसीएच थाना पर नक्सल थाने का बोर्ड देख गुरुवार को एसकेएमसीएच के डॉक्टर, एमबीबीएस छात्र-छात्राएं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विरोध किया। सभी ने जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारियों से लेकर सरकार से भी नक्सल थाना नाम हटाने की मांग की है। कई डॉक्टर व छात्रों ने बताया कि नक्सल थाना नाम से थाना बनाने से मेडिकल की बदनामी होगी, क्योंकि इस थाने का क्षेत्र केवल मेडिकल परिसर भर है। इससे बाहर का इलाका इसमें शामिल...