बलरामपुर, जून 20 -- तुलसीपुर, संवाददाता। स्थानीय विकासखंड के ग्राम पंचायत हरहटा में नाली निर्माण न होने के कारण घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों एवं गलियों में बहता रहता है। जल भराव होने के के कारण गंदगी के साथ उठ रही दुर्गंध से ग्रामवासी परेशान हैं। भीषण गर्मी में फैली गंदगी से लोगों को संक्रामक बीमारियों का खतरा सता रहा है। गंदगी के कारण मच्छरों की भरमार है। ग्रामीणों ने समय से पहले गांव में नाली निर्माण कराने के साथ जल निकासी की सुविधा सुदृढ़ करने की मांग संबंधित अधिकारियों से की है। ग्रामवासी पप्पू, गुड्डू, बाबू, लाला, महादेव, जमुना, राजकुमार आदि लोगों ने बताया कि ग्राम प्रधान अलाउद्दीन शाह ने अपने कार्यकाल में पुरानी नाली तोड़कर बनवाने के लिए गद्दा खुदवा दिया था, लेकिन लगभग चार साल बीत गए आज तक नाली का निर्माण नहीं हो सका। नाली निर्...