शाहजहांपुर, नवम्बर 3 -- यूपी के शाहजहांपुर में न्यायालय ने मीरानपुर कटरा नगर पंचायत अध्यक्ष का विगत चुनाव शून्य घोषित कर दिया है। अध्यक्ष मुख्तियार अहमद को चार वर्ष के लिए चुनाव लड़ने से भी प्रतिबंधित किया गया है। इन पर आपराधिक इतिहास छिपाने और दो जगह वोटर होने का आरोप था। सुनवाई के दौरान मामला सत्य पाए जाने पर कोर्ट ने फैसला सुनाया। विगत चुनाव में पराजित निर्दलीय प्रत्याशी डा. पूजा कसाना और भाजपा प्रत्याशी सोनम गुप्ता ने न्यायालय में अलग-अलग याचिकाएं दाखिल कर अध्यक्ष मुख्तियार अहमद के निर्वाचन को चुनौती दी थी। विगत चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार मुख्तियार अहमद निर्दलीय उम्मीदवार डा. पूजा कसाना को पराजित कर अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे। भाजपा से सोनम गुप्ता उम्मीदवार थीं। पूजा कसाना और भाजपा उम्मीदवार सोनम गुप्ता ने न्यायालय में चाचिकाएं दाखिल ...