गिरडीह, अगस्त 17 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ थाना क्षेत्र के कारोडीह गांव में 4 वर्षीय कुंदन कुमार हाजरा की शुक्रवार शाम करीब 5 बजे डोभा में डूबने से मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब घर के सभी परिजन घर के अंदर घरेलू कामकाज में व्यस्त थे। कुंदन कुमार हाजरा मुकेश हाजरा का इकलौता पुत्र था। वह रोज की तरह घर के आसपास खेल रहा था। उसके पिता मुकेश हाजरा किसी काम के सिलसिले में चितरडीह गए हुए थे। इसी दौरान खेलते खेलते कुंदन घर के कुछ ही दूरी पर स्थित एक डोभा के पास पहुंच गया। वहां वह असंतुलित होकर डोभा में गिर गया। जब काफी देर तक बच्चा नजर नहीं आया तो लोग आसपास खोजने लगे। खोज के बाद जब वह नहीं मिला तो घर के परिजन घर के कुछ दूरी पर स्थित डोभा के पास जाकर देखा तो वहां मासूम का शव पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया। परिजनों ने तुरंत मासूम को डोभा से बाहर निकाला...