बोकारो, जनवरी 28 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार के बुंडू पैक्स की ओर से गागी हाट में बने कोल्ड रूम को चालू करने की दिशा में पहल नही किये जाने से किसानों में काफी आक्रोश व्याप्त है। विदित हो कि पेटरवार गागी हाट में सब्जी बेचने आने वाले किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गागी हाट में एक कोल्ड रूम का निर्माण करीब चार वर्ष पूर्व कराया गया था, लेकिन आज तक कोल्ड रूम बंद पड़ा हुआ है। जिस उद्देश्य के तहत कोल्ड रूम का निर्माण कराया गया है, वह आज पूरी तरह अपने उद्देश्य से भटक गया है, जिसके कारण किसानों को किसी तरह का लाभ कोल्ड रूम से नही मिल पा रहा है। गौरतलब है कि पेटरवार गागी हाट में चार वर्ष पूर्व 32 लाख रुपये की लागत से एक कोल्ड रूम का निर्माण कराया गया था। कोल्ड रूम बनने के बाद इसे बुंडू पैक्स को हैंडओवर कर दिया गया था, लेकिन पैक्स इसे अब ...