एक संवाददाता, सितम्बर 2 -- लखीसराय के पचमहला थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से सोमवार की देर शाम एक विचलित कर देने वाली खबर सामने आई। जहां चार वर्षीय बच्चे के साथ कुकृत्य करते हुए अप्राकृतिक यौनाचार को अंजाम दिया गया। जानकारी अनुसार पीड़ित बच्चे को उसके ही पड़ोस में रहने वाले एक 28 वर्षीय युवक ने तब बहला फुसलालर अपने घर ले गया, जब उसके माता पिता घर से बाहर गए हुए थे। दैनिक मजदूरी करने वाले माता पिता के अबोध पुत्र को अपने घर ले जाकर युवक ने दरिंदगी की हद कर दी। जिससे बच्चे का प्राइवेट पार्ट गंभीर रूप से जख्मी लहुलुहान हो गया। वापस घर आए अबोध की हालत को देख बच्चे की दादी समेत अन्य लोग सकते में आ गए। जिसके बाद बच्चे से जानकारी लिये जाने के दौरान खुद के साथ हुए अमानवीय व्यवहार की जानकारी दी। धीरे-धीरे यह बात आस-पड़ोस में फैल गई। पीड़ित की मां के द्...