बरेली, दिसम्बर 21 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरीदपुर में डॉक्टर तरुण शर्मा और उनकी टीम ने एक सफल ऑपरेशन में 4 वर्षीय बच्चे की नाक से नट निकाला। बच्चे की नाक में नट फंसने के कारण उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी। परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्टर तरुण शर्मा और उनकी टीम ने बच्चे का ऑपरेशन किया और नट को सफलतापूर्वक निकाल लिया। बच्चे की स्थिति अब स्थिर है और जल्द ही छुट्टी दी जाएगी। सीएचसी फरीदपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनुराग गौतम ने बताया कि बच्चे की हालत में सुधार हो रहा है। चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...