कौशाम्बी, जुलाई 12 -- मंझनपुर, संवाददाता जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल में चार साल के मासूम की मौत होने पर जमकर हंगामा हुआ। अस्पताल के स्टाफ के साथ मारपीट हुई। आरोप है कि स्टाफ ने भी परिजनों को भी पीटा है। पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया। दोनों पक्षों के बीच समझौता होने का दावा पुलिस कर रही है। कूरामुरादन निवासी गुडडू के चार वर्षीय बेटे शुभम की तबियत खराब हो गई थी। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल से उसको रेफर किया गया, लेकिन परिजन उसको जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल ले गए। आरोप है कि इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। इस पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। अस्पताल के स्टाफ का आरोप है कि उनके साथ मारपीट की गई। वहीं परिजनों का आरोप है कि उनके साथ स्टाफ ने मारपीट की। सूचना पर पुलिस पहुंची। पु...